हमारा शरीर कई अनगिनत कोशिकाओ यानि सैल्स से बना है। और इन कोशिकाओ मे निरंतर व्रद्धि और बिभाजन होता रहता है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है और इस पर शरीर का पूरा नियंत्रण होता है। लेकिन कभी कभी जब मानव शरीर के किसी अंग की कोशिकाओ पर शरीर का नियंत्रण बिगड़ जाता जाता है। और कोशिकाए अनियंत्रित तरीके से बढ्ने लगती है ,उसे ही कैंसर कहा जाता है। जब हमारी कोशिकाओ के जीन मे परिवर्तन होने लगता है । तब कैंसर की शुरुआत होने लगती है । जीन मे किसी विशेष कारण से बदलाव होते है ऐसा जरूरी नही ये स्वंम भी हो सकते है । या फिर दूसरे कारणो की वजह से भी ऐसा हो सकता है । जैसे गुटखा ,तंबाकू ,जैसी नशीली चीजे खाने से ,या रेडिएशन आदि भी इसके कारण हो सकते है । कैंसर शरीर की रोगप्रतिरोधक शक्ति को समाप्त कर देता है । कैंसर की कोशिकाओ को इम्यून सिस्टम झेल नहीं पता है । और कैंसर जैसी भयंकर बीमारी हो जाती है ।
इसे भी देखे : स्वस्थ रहने के सामान्य नियम (General rules of staying Healthy)
कैंसर के शुरुआती 7 लक्षण
1- शरीर के किसी भी हिस्से मे लंबे समय तक दर्द का होना ,दवाए लेने बावजूद असर न होना । असहज महसूस होना, फेफड़ो मे दर्द ,सिर मे दर्द ,पेट मे दर्द की समस्या है तो जांच कराये । हालाकि इस दर्द का सीधा मतलब ये नहीं कि आपको कैंसर ही है । लेकिन इस तरीके के दर्द को इगनोर न करे । इसकी जाच जरूर कराये ।
2-लंबे समय से ख़ासी हो रही हो तो जांच जरूर कराये । ख़ासी के साथ बलगम और खून आना एक गंभीर स्थिति है ।
3-मूत्र से जुड़ी दिक्कते हो तो जांच जरूर कराये । पेशाब मे खून आ रहा है तो यह एक गंभीर समस्या है ।
4-महिलाओ को यदि पीरियड के बाद ब्लीडिंग होना सामान्य नहीं है । इसके अलावा मल मे खून आना ,मुह या मसूड़ो से खून आता है तो जांच अवस्य कराये ।
5-बिना किसी कारण के बजन कम होना गंभीर बीमारी को ओर संकेत है । अक्सर ऐसा देखा गया है कि ये अगनाशय, पेट ,ग्राशनली ,या फेफड़ो के कैंसर का संकेत है ।
6-आंतों से जुड़ी दिक्कत रहने पर चिकित्सक कि राय के अनुसार जांच कराये ।
7-लगातार थकान महसूस होना ,अच्छा आहार लेने के बावजूद थकान रहना , बिना कारण थकान होना सामान्य नहीं इसकी जांच अवश्य कराये ।
कैंसर से बचाव के उपाय
.धूम्रपान,तंबाकू ,सुपारी ,गुटखा,शराव आदि के सेवन से बचे ।
.विटामिन युक्त और रेशेदार पौष्टिक भोजन करे । ( हरी सब्जी ,फल ,अनाज ,दाले )
.अधिक तले भुने , बारबार गर्म किए और तेल से बने भोजन न करे ।
.अपना वजन सामान्य रखे ।
.नियमित व्यायाम करे और नियमित जीवन जिये ।
. अपने आसपास साफ सफाई रखे वातावरण को साफ रखने मे योगदान दे ।
कैंसर के प्रकार
आज हम उन्ही कैंसर के बारे मे बात करेगे जो हमारे बीच बहुत तेजी से फैल रहा है ।
1- ब्लड कैंसर :- ब्लड कैंसर लोगो मे बहुत तेजी से बढ्ने बाला कैंसर है । इसमे रोगी के रक्त कोशिकाओ मे कैंसर हो जाता है । जिसकी वजह से शरीर मे रक्त कि कमी हो जाती है । और कैंसर बहुत तेजी से शरीर मे संक्रमित होने लगता है ।
2-ब्रेन कैंसर :- ब्रेन कैंसर हमारे सिर बाले भाग मे होता है । ब्रेन कैंसर को ब्रेन टयूमर भी कहा जाता है । ब्रेन कैंसर मे रोगी के दिमाग मे एक गांठ बन जाती है । और समय के साथ साथ बड़ी होने लगती है । और धीरे धीरे पूरे मस्तिष्क मे फैल जाती है ।
3-स्तन कैंसर :- स्तन कैंसर जिसे ब्रैस्ट कैंसर भी कहते है । यह महिलाओ मे विशेषकर होता है । इस कैंसर मे रोगी के स्तन मे एक प्रकार कि गांठ बन जाती है । जो धीरे धीरे बढ्ने लगती है । इससे बचाव के लिए नियमित रूप से स्तन की जांच करवाते रहे ।
4- स्किन कैंसर :- चर्म यानि स्किन कैंसर भी देश मे बहुत तेजी से पैर पसार रहा है । स्किन कैंसर अधिक गर्मी मे रहने और पौष्टिक भोजन न करने से हो सकता है । स्किन कैंसर हर उम्र के व्यक्ति को हो सकता है ।
इसे भी देखे : भूख ना लगने के कारण (Loss of Appetite Cause)
कैंसर से लड़ने बाले आहार
.लहसुन और प्याज - लहसुन और प्याज मे मौजूद सल्फर बड़ी आंत ,स्तन ,फेफड़े और प्रोस्टेट कैंसर की कोशिकाओ को मार देता है।
.सब्जिया :- फूलगोभी और ब्रोकली मे दो ताकतबर कैंसर रोधी अणु होते है । जो कैंसर की कोशिकाओ को मरते है । और ट्यूमर को बढ्ने से रोकते है । ये फेफड़े मूत्राशय ,और पेट के कैंसर के जोखिम को कम करने मे सहायक है ।
.अदरक :- ताजा अदरक मे कैंसर की कोशिकाओ से लड़ने वाले कुछ खास गुण पाये जाते है । और ट्यूमर की कोशिकाओ को रोकने मे मदद करते है ।
.हल्दी :- हल्दी सवसे शक्तिशाली नैचुरल कैंसर रोधी है । यह कैंसर कोशिकाओ को मार कर ट्यूमर को बढ्ने से रोकती है ।
कैंसर का रामबाण इलाज Cancer ki Ramban ilaaj)
हमारे घर मे 2 बहुत अच्छी दवाए है जो दुनिया के सभी डाक्टरों ने मान भी लिया है । हल्दी और गाय के मूत्र मे एंटी कैंसर तत्व मौजूद है । जो कैंसर को ठीक करने की ताकत रखते है । हल्दी और गाय के मूत्र मे करक्यूमिन नामक रसायन पाया जाता है । यह कैंसर की कोशिकाओ को जड़ से खत्म करने की ताकत रखता है । इसलिए हल्दी और देशी गाय के मूत्र को मिलाकर कैंसर का इलाज आसानी से कर सकते है । इस दोनों पदार्थो मे करक्यूमिन नामक रसायन भरपूर मात्रा मे है ।
हल्दी और देसी गाय के मूत्र के सेवन की विधि
देसी गाय का आधा ग्लास मूत्र और आधा चम्मच हल्दी मिलाकर गर्म कर लेना है । इतना गर्म करे कि इसमे उबाल आ जाए ,फिर ठंडा करके चाय की तरह पीना है । इसी तरह एक और आयुर्वेदिक है, अगर इसको भी आपने काढ़े मे ड़ालेगे तो परिणाम और भी बेहतर मिलेगे । उसका नाम (पुनर्नवा ) इस दवा को आप आयुर्वेदिक स्टोर से आसानी से प्राप्त कर सकते है । गौमूत्र ,हल्दी मे ही आधा चम्मच पुनर्न्र्वा डालकर इसे उबालना है । अगर आप ज्यादा गौमूत्र ला सके तो आप इसे शीशी मे स्टोर करके रख सकते है । ये खराव नही होता है । जितना गौमूत्र हो उसी मात्रा के अनुसार उसमे पुनर्नवा और हल्दी मिलाये फिर उसको उबालकर रख ले और प्रयोग करे । देसी गाय के मूत्र मे ही यह गुण है । जर्सी गाय का मूत्र उपयोग मे नही आता है । गाय के शरीर से निकला सीधा सीधा मूत्र ही प्रयोग करे । हा गाय अगर काली है तो अतिउत्तम है । काली गाय का मूत्र और अच्छे परिणाम देता है ग्याभिन गाय का मूत्र प्रयोग न करे । इसे काढ़े को धूप या फ्रीज़ मे न रखे । इसे आधा कप की मात्रा मे लेना है । इस औषधि से आप इलाज शुरू कर सकते है । जब कैंसर सेकंड या थर्ड स्टेज पर होता है ,तो यह औषधि के बहुत बेहतर परिणाम देती है । लेकिन जब यह चतुर्थ स्टेज पर पहुचता है तो मुश्किले बढ़ जाती है । अगर मरीज को कीमोथैरेपी दे दिया गया है । तो फिर इस औषधि का कोई फायदा नही होगा । चाहे कितनी भी पिला दो । मरीज अंत मे मरता ही मरता है । अगर आप किसी मरीज का उपचार करने जा रहे है । तो जानकारी कर ले कि उसे किमोथीरेपी तो नही दिया जा चुका है । यदि वह किमोथीरेपी ले चुका है । तो आप उपरोक्त उपचार ना करे । कोई फायदा नही होगा । यदि मरीज कोई अँग्रेजी नही ले रहा है तो ये दवा आपके लिए वरदान साबित होगी । ये दवा आपके शरीर मे प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगा और आपके शरीर के अंगो की रक्षा करेगा ।
कैंसर हो ही ना इसके लिया क्या करे
कैंसर कभी हो ही ना इसके लिए हमे यह सुनिश्चित करना होगा कि हम जो भोजन कर रहे है । उसमे डालदा और रिफाइंड तो नहीं है । अगर आपके भोजन मे रेसेदार हिस्सा ज्यादा है जैसे छिलके बाली डाले ,छिलके बाली सब्जिया ,चावल भी छिलके वाले ले रहे है । तो बिलकुल भी चिंतित ना हो, आपको कभी कैंसर नही होगा।
अतः मित्रो AyurdailyLife द्वारा बताए गए आयुर्वेदिक उपचार के माध्यम से आप कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से छुटकारा पाकर स्वस्थ और खुशहाल जीवन पा सकते है ।
0 टिप्पणियाँ